बरेली: रिटायर्ड रेलवेकर्मी समेत अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। रेलवे का पास लेने जा रहे रिटायर्ड रेलवे कर्मी को तेज गति से जा रही इको ने टक्कर मार दी। उपचार के लिए उन्हें शहर के निजी अस्पताल में लेकर जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में बाइक से जा रही महिला को स्कूटी ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
 
थाना सुभाषनगर के रामचन्द्रपुरम कॉलोनी निवासी रिटायर्ड रेलवेकर्मी अनिल कुमार अपना पास बनवाने के लिए जा रहे थे। इस दौरान करगैना पेट्रोल पम्प के पास वह हैलमेट लगा रहे थे। इस दौरान तेज गति से आ रही इको ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी घटना में पीलीभीत के हरचुईया गांव निवासी चन्द्रकली अपने देवर के साथ बाइक से जा रही थी। इस दौरान बिलवा के कुमरा गांव के पास उनकी बाइक को तेज गति से आ रही स्कूटी ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गईं। उपचार के लिए उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बीती रात उनकी मौत हो गई।

ये भी पढे़ं- बरेली: बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक ने फर्जीवाड़ा कर एफडीआर के आठ लाख रुपये हड़पे

 

 

संबंधित समाचार