बरेली: फंदे पर लटकी महिला, पुलिसकर्मी समेत तीन पर हत्या का आरोप
बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर क्षेत्र में महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के पति ने पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी प्रभाकर चौधरी से शिकायत की है।
थाना क्षेत्र के शांति विहार निवासी रंजीत ने बताया की उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। जिसे एक कार बाजार मालिक ने बीडीए कालोनी में किराए पर कमरा दिलाया था। सोमवार को मकान मालिक का फोन आया कि उसकी पत्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। आरोप है कि रंजीत कमरे में पहुंचा तो दरवाजा खुला था और किचन में पानी की टंकी चल रही थी। पत्नी का शव फंदे पर लटका था। पत्नी के पैर फर्श पर टिके हुए थे। रंजीत को पत्नी के मोबाइल से एक रिकार्डिंग मिली है, जिसमें वह किसी पुलिस वाले से बात कर रही है। पुलिस कर्मी रिकार्डिंग में रंजीत की पत्नी को रिकार्डिंग करने पर धमका रहा है। रंजीत ने आशंका जताई है की कार बाजार मालिक और पत्नी के मकान मालिक ने पुलिसकर्मी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी है।
ये भी पढे़ं- बरेली: खतरनाक और अवैध यूनिपोल हटाने पर नहीं निगम का ध्यान
