रामपुर: फरार चल रहा बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
रामपुर, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी मिलक व प्रभारी निरीक्षक मिलक के कुशल नेतृत्व में आरोपी अभियुक्त के सम्बन्ध में मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा हाईवे से नगला उरई के पास जंगल में घेरबंदी की गयी।
समय करीब 02.10 बजे एक मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया तो उस पर सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी गयी। जंगल की ओर भागे, पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के बाये पैर में गोली लगी तथा 1 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया ।
घायल बदमाश आजम पुत्र मुन्ने खां निवासी ग्राम खाता नगलिया थाना मिलक रामपुर व फरार अभियुक्त शेर जवा पुत्र सरदार निवासी बजरिया खानसामा थाना गंज रामपुर बताया।घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। मौके से 1 तमंचा 315 बोर, 1खोखा व 03 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। घायल अभियुक्त आजम पुत्र मुन्ने खान 9 जून को थाना पटवाई क्षेत्र में पुलिस पर गोली चलाने के मामले में फरार चल रहा था।
ये भी पढ़ें- रामपुर : एसपी साहब! यहां तो पुलिसकर्मी ही लगा रहे जाम
