Kanpur Breaking News : कब्रिस्तान में महिला की ईंट-पत्थर से कूच कर हत्या
कानपुर, अमृत विचार। कर्नलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसाती कब्रिस्तान में 30 वर्षीय महिला की ईंट पत्थरों से कुचल कर नृशंस हत्या कर दी गई। खून से लथपथ शव को देखकर कब्रिस्तान के अंदर रह रहे लोगों में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए और शव मोर्चरी में रखवा दिया। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया महिला आसपास की रहने वाली ही बताई जा रही है। शिनाख्त का प्रयास कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना के खुलासे पर एक टीम काम कर रही है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : हरदोई में सड़क हादसा, कार सवार इंस्पेक्टर की मौत
