प्रतापगढ़ : राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह ने ट्वीट कर योगी मोदी पर कसा तंज

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह ने योगी मोदी को लेकर किया ट्वीट। अपनी ट्वीटर पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि, जब योगी मोदी दोनों मुसलमानों को खुश करने में लगे हैं तो क्या होगा, विश्वा या धामी शायद कुछ संभाल सके।

76908

उदय प्रताप सिंह ने बीते शनिवार को ट्वीटर पर पोस्ट कर जेल प्रशासन पर सवाल खड़े किये थे। मुसलमानों के त्योहार पर हिंदुओ से सफाई करवाने पर आपत्ति जताई थी। हालांकि जेल प्रशासन ने आरोप को खारिज कर दिया था। बीते सप्ताह उन्होंने ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस लड़ने की जिम्मेदारी ली थी। उदय प्रताप सिंह के नए ट्वीट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

ये भी पढ़ें - संत कबीर नगर : दुर्गजोत-रूधौली मार्ग पर बिजली के पोल से टकराई अनियंत्रित बाइक, युवक की मौत

संबंधित समाचार