बहराइच : नाथ सैलमन ऑयल ले जा रही मालगाड़ी के डिब्बे में चिंगारी निकलने पर मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, जरवलरोड, बहराइच । लखनऊ से बिहार जा रही मालगाड़ी में अज्ञात कारणों से एक डिब्बे में आग की चिंगारी देखी गई। चिंगारी देख घाघरा घाट स्टेशन के मास्टर ने जरवल रोड रेलवे स्टेशन को सूचना दी। मालगाड़ी वाहन को जरवल रोड रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। दमकल कर्मियों के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी की टीम रात में पहुंची।

लखनऊ से गुरुवार शाम को नाथ ऑयल लेकर मालगाड़ी बिहार के लिए रवाना हुई। लखनऊ गोंडा रेल प्रखंड पर घाघरा घाट रेलवे स्टेशन पर 09:15 बजे मालगाड़ी आगे के स्टेशन जरवल रोड के लिए रवाना हुई। तभी घाघराघाट रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी के बीच के डिब्बे में आग की चिंगारी देखी। इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर ने जरवल रोड रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को दी। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा को दी गई। नाथ सैलमन ऑयल (पेट्रोलियम पदार्थ) ले जा रही मालगाड़ी के डिब्बे में चिंगारी की सूचना पर हड़कंप मच गया। मालगाड़ी को डाउन रेल लाइन के जरवल रोड रेलवे स्टेशन पर 09.32 बजे रोक लिया गया।

475

आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह, थानाध्यक्ष दद्दन सिंह, एसडीएम महेश कुमार कैथल दो दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि ट्रेन के रुकने पर आग लगने की जांच की गई तो कुछ दिखा नहीं है। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि सिविल और रेल के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। पूरी जांच के बाद ही मालगाड़ी को रवाना किया जाएगा।

चिंगारी गार्ड ने देखी

एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया कि मालगाड़ी में एक डिब्बे में गार्ड ने चिंगारी देखी थी। लेकिन इस समय कुछ नहीं है। रेलवे लाइन की लाइट काटकर जांच की जाएगी। इसके बाद मालगाड़ी रवाना की जायेगी।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : अभियान में नहीं मिले सम्मान निधि के किसान, 20.36 लाख का हो पाया समाधान

संबंधित समाचार