लखनऊ : अभियान में नहीं मिले सम्मान निधि के किसान, 20.36 लाख का हो पाया समाधान
अमृत विचार, लखनऊ । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभार्थियों को जोड़ने के लिए चले संतृप्तीकरण अभियान में भी कई लाभार्थी छूट गए हैं। जो शिविर में खामियां दूर कराने के लिए सामने नहीं आए हैं। जिन्हें एक बार मौका देकर अब तहसील स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।
प्रदेश में योजना से छूटे लाभार्थियों के लिए 22 मई से 10 जून तक अभियान चलाकर ग्राम पंचायतों पर शिविर लगाए गए थे। इस अभियान की समीक्षा हुई तो 20.36 लाख किसानों की समस्याओं का समाधान करना पाया गया। इसमें 3.91 लाख ने ई-केवाइसी कराई और 4.45 लाख किसानों ने भूलेख अंकन कराया है। इसी तरह बैंक खाते के साथ 3.95 लाख लाभार्थियों की आधार सीडिंग व 2.39 लाख किसानों के खुद से किए गए आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। जबकि 2.39 लाख किसानों का नया पंजीकरण शामिल है। फिर भी इस तरह की खामियों से लाखों लाभार्थी वंचित रह गए हैं। जिन्हें लाभान्वित करने के लिए 23 जून तक तहसील स्तर पर शिविर आयोजित किया जाएगा। जिलों के संबंधित उप जिलाधिकारी के साथ उप निदेशक नोडल अधिकारी के रूप में कृषि निदेशालय रोजाना प्रगति रिपोर्ट करेंगे।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : पूर्व शिक्षा मंत्री के मामले में वांछित गवाह की गवाही दर्ज करने हेतु जिला अदालत को निर्देश
