मुरादाबाद : उत्तराखंड से पाकबड़ा पहुंची प्रेमिका, शादी को जिद पर अड़ी, प्रेमी थाने लेकर पहुंचा   

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पाकबड़ा (मुरादाबाद), अमृत विचार। एक युवती उत्तराखंड से अपने प्रेमी से शादी करने के लिए पाकबड़ा पहुंच गई। शादी की जिद करने लगी। प्रेमी ने परिवार वालों को साथ लाने के लिए कहा। लेकिन उसने एक न मानी। उसके बाद प्रेमी, प्रेमिका को लेकर थाने पहुंचा। दोनों लोग घंटो तक थाने में रहे। एक प्रेमिका के सिर पर प्यार का इस कदर भूत चढ़ा कि वह उत्तराखंड से चलकर पाकबड़ा प्रेमी के घर पहुंच गई। शादी के लिए जिद करने लगी। प्रेमी एवं उसके परिजनों के काफी मनाने के बाद भी वह किसी की एक भी बात सुनने को तैयार नहीं हुई। उसके बाद प्रेमी प्रेमिका को लेकर थाने पहुंच गया। सारी बात पुलिस को बताई कहा की यह शादी की जिद पर अड़ी है।

प्रेमी ने बताया कि उत्तराखंड के सोमेश्वर में वह कुछ माह पूर्व मजदूरी करने के लिए गया था। वहां वह मजदूरी करता था। यह एवं इसका परिवार पड़ोस मे ही वहीं पर रहता था। मेरी इस लड़की से मुलाकात हुई थी। उसके बाद हम लोग काफी दिनों तक मिलते रहे। कुछ दिन पहले मैं अपने घर आ गया था। मेरी इससे फोन पर बात होती थी। यह शादी के लिए कह रही थी। मैंने उसे कह दिया की शादी के लिए मैं तैयार हूँ। सभी परिवार वाले साथ में होंगे तो ठीक रहेगा।

 दोनों के परिवार वाले शादी में शामिल हो जाएंगे। लेकिन उससे पहले ही यह मुझे बिना बताए ही बुधवार की रात को मेरे घर पर आ गई। शादी की जिद पर अड़ गई। कहने लगी कि मुझे अभी शादी करनी है। काफी लोगों के कहने के बाद भी वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं है। मैंने इसके घर पर भी बताया है। जब यह किसी की नहीं मान रही तो मैं इसे थाने लेकर आया हूं। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि युवक के खिलाफ उत्तराखंड में अपहरण का मुकदमा लिखा हुआ है वहां की टीम को सूचना दे दी गई है।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : 'जब दिल नहीं मिलते तो हजारों रिश्ते...', आल इंडिया मुशायरे की महफिल ने छोटी कर दी रात

संबंधित समाचार