Bahraich Breaing News : आग लगने से बालक की जलकर मौत, बहन झुलसी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। राम गांव थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में शुक्रवार को फूस के मकान में आग लग गई। आग लगने से तीन वर्ष के मासूम की झुलसकर मौत हो गई। जबकि बहन झुलसकर घायल हो गई। पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

राम गांव थाना क्षेत्र के ग्राम नेवादा निवासी राम कुमार लोध का फूस का मकान बना हुआ है। मकान में शुक्रवार को राम कुमार का तीन वर्ष का बेटा अतीश और बेटी पूजा (5) मौजूद थी। जबकि परिवार के लोग खेत गए थे। सुबह 11 बजे के आसपास फूस के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। पूजा ने बाहर भागकर जान बचाई। तभी भाई के मकान में होने की याद उसे आई, भाई को बचाने का प्रयास किया। जिससे वह झुलस गई। लेकिन तीन वर्षीय भाई को वह बचा नहीं सकी। अतीश की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर माता पिता रोते बिलखते मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष अमितेंद्र सिंह ने बताया कि आग में जिंदा जलकर बालक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


ये भी पढ़ें -Lucknow Breaking News : चौक थाने पर पुलिस-पीएसी का भारी बंदोबस्त, संजीव जीवा हत्याकांड के आरोपी से पूछताछ शुरू  

संबंधित समाचार