Lucknow Breaking News : चौक थाने पर पुलिस-पीएसी का भारी बंदोबस्त, संजीव जीवा हत्याकांड के आरोपी से पूछताछ शुरू
लखनऊ, अमृत विचार। गैंगस्टर संजीव महेश्वरी उर्फ़ जीवा हत्याकांड मामले को लेकर आरोपी विजय यादव को पुलिस कड़ी सुरक्षा में राजधानी के चौक थाने लेकर आई है। जहाँ उससे हत्याकांड से जुड़े कई सवाल किये जा रहे हैं। थाने के बाहर पुलिस और पीएसी का भारी बंदोबस्त किया गया है। माना जा रहा है की आरोपी विजय यादव से पूछताछ में बड़ा खुलासा हो सकता है। अभी तक की पूछताछ में उसने पुलिस को हत्या की सुपारी असलम नाम के व्यक्ति से 20 लाख रुपये लेकर उठाने की बात कही है। सूत्रों की अनुसार पुलिस को उसकी बातों पर संदेह है,जिसके लिए कई सवालों की जवाब उससे पूछे जा रहे हैं। आरोपी ने अभी तक हत्या में इस्तेमाल हुए असलहे समेत कई बातों की गोलमोल जवाब दिए हैं।
गौरतलब है की पश्चिमी यूपी के कुख्यात गैंगस्टर संजीव महेश्वरी उर्फ़ जीवा की लखनऊ की एससी/एसटी कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वकीलों ने इस दौरान आरोपी विजय यादव को दौड़ाकर पकड़ लिया था और पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया था। इस मामले में फिलहाल आरोपी विजय पुलिस की रिमांड में है और उससे पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें - मुजफ्फरनगर : युवक की हत्या में उसकी पत्नी समेत दो गिरफ्तार
