Kaushambi : यमुना नदी में तीन युवकों की गहरे पानी में डूबने से मौत, स्नान के दौरान हुआ बड़ा हादसा
अमृत विचार, कौशाम्बी । कौशाम्बी से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है, बता दें यमुना नदी में युवकों के डूबने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यमुना नदी में स्नान करने गये तीन युवकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।
सूत्रों के मुताबिक एक युवक को गोताखोरों ने बचा लिया है, शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह पूरा मामला पिपरी के सेवढ़ा यमुना घाट का बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद हैं, मरने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
ये भी पढ़ें - कानपुर देहात : मुठभेड़ के बाद दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
