अयोध्या : बस स्टैंड का बोर्ड कई दिनों से क्षतिग्रस्त, सुधि लेने वाला कोई नहीं
अमृत विचार, अयोध्या । अयोध्या में पर्यटकों के लिए सूर्यकुंड, गुप्तारघाट समेत अन्य स्थलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, लेकिन पर्यटकों के अयोध्या आने के लिए एनएच 27 पर 14 करोड़ की लागत से बनाया गया अयोध्या धाम बस स्टैंड आज भी निष्क्रिय अवस्था में है। हालात यह है कि बस स्टैंड का बोर्ड पिछले कई दिनों से क्षतिग्रस्त होकर पड़ा हुआ है, जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है।
उत्तर प्रदेश में पहली बार 2017 में योगी सरकार के आने के बाद अयोध्या में स्थाई बस स्टेशन की सौगात मिली थी। 05 एकड़ में 14 करोड़ की लागत से तैयार किए गए बस अड्डे का 29 अगस्त 2021 में देश के तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने रामायण कॉन्क्लेव के आयोजन के दौरान लोकार्पण भी किया था। दो वर्ष बीत जाने के बाद आज इस बस स्टेशन पर एक भी बस नहीं पहुंच रही है और न ही कोई यात्री आ रहा है, जिसके कारण यह पूरी तरह निष्क्रिय बना हुआ है। बीते राम नवमी मेले के दौरान अयोध्या धाम बस स्टेशन को उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 बसें भी उपलब्ध कराई थी। अब यह बसें अयोध्या नगर बस स्टेशन से संचालित की जा रही है।
नेशनल हाईवे पर होने का खामियाजा भुगत रहा बस अड्डा
अयोध्या रीजन के आरएम विमल राजन ने बताया कि नेशनल हाईवे रोड होने के कारण यहां पर बसे नहीं रुक रही हैं और ना ही कोई यात्री यहां तक पहुंच पा रहा है, जिस कारण बस स्टेशन निष्क्रिय है, लेकिन अयोध्या से दशरथ समाधि स्थल को जोड़ने वाली बन रही नई सड़क के तैयार होने के बाद स्टेशन पर यात्रियों का आवागमन बढ़ जाएगा। सिटी बस सर्विस शुरू होने के बाद यहां पर यात्रियों को पहुंचाए जाने का कार्य भी शुरू हो सकता है। अयोध्या धाम बस स्टैंड को प्रदर्शित करने के लिए लगे बोर्ड को एक ट्रक के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है हालांकि इस मामले में अभी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
अब भी हो रहे बड़े-बड़े दावे
राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के बाद से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। प्रदेश सरकार भी अयोध्या में यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाये जाने के लिए कार्य कर रही है। इसी के तहत अब अयोध्या बस स्टेशन को पीपीपी मॉडल पर तैयार करने का दावा भी किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत यात्रियों को बस स्टेशन पर शॉपिंग कंपलेक्स, बैंक, एटीएम यात्रियों के ठहरने के लिए होटल, मेडिकल स्टोर, पुलिस स्टेशन और पर्यटक बूथ की सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि क्षेत्रीय कार्यालय अधिकारी विमल राजन ने अभी ऐसी किसी भी योजना के शुरू होने से इन्कार किया है।
ये भी पढ़ें - कटिया कनेक्शन बिजली चोरी करने वाले गांव-मोहल्लों की कराएं वीडियोग्राफी : आयुक्त
