बस्ती : बरामदे में बैठी वृद्धा को मारा थप्पड़, फिर खींच ले गए वृद्धा के गले से सोने की चेन, पुलिस कर रही तलाश

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । कप्तानगंज बाजार में शुक्रवार की सुबह घर के बरामदे में बैठी वृद्धा के गले से बाइक सवार बदमाश सोने की चेन खींच ले गए। वृद्धा विरोध न कर सके। इसके इसके लिए बदमाशों में से के ने रुकते ही वृद्धा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जब तक वह संभलती तब तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कप्तानगंज कस्बा निवासी व्यवसायी दुर्गा प्रसाद की मां चंद्रभावती देवी (62) पत्नी स्व. जगप्रसाद शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े सातबजे घर के बरामदे में बैठ कर चावल साफ कर रहीं थी। उनके पास ही दुर्गा प्रसाद भी बैठे थे। जैसे ही वह मां के पास से उठकर घर के अंदर गए, उसी समय बाइक से दो युवक बिना नंबर के काले रंग की बाइक से उनके घर के सामने पहुंचे। एक युवक बाइक से उतरकर चंद्रभावती के पास पहुंचा और बिना कुछ बोले ही उन्हें थप्पड़ मार दिया।

अचानक हुए हमले से स्तब्ध वह कुछ बोल पातीं, तब तक युवक ने उनके गले से सोने की चेन खींचकर बाइक पर जा बैठा और दोनों युवक तेजी से भाग निकले। दोनों ने हेलमेट लगा रखा था। लोगों ने बताया कि एक युवक मैरून तो दूसरा ब्लैक कलर की टीशर्ट पहने हुए था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने पीड़िता और आसपास के लोगों से जानकारी इकट्ठा की। प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, प्रयास होगा कि शीघ्र ही चेन स्नेचरों की पहचान कर उनको गिरफ्तार कर लिया जाए।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : बस स्टैंड का बोर्ड कई दिनों से क्षतिग्रस्त, सुधि लेने वाला कोई नहीं

संबंधित समाचार