हरदोई : ट्रेन के आगे लेटा युवक इंजन के नीचे आया, चालक की सूझबूझ से बची जान
अमृत विचार, हरदोई । जाको राखे साइयां मार सके न कोय। यह कहावत शुक्रवार को उस समय चरितार्थ हुई जब ट्रेन को आता देख एक युवक उसके सामने लेट गया। अचानक युवक को ट्रेन के सामने एक चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, लेकिन जब तक ट्रेन रुकी तब तक युवक ट्रेन के आगे लगे गार्ड के नीचे आ गया।
गनीमत यह रही कि वह पहिये की चपेट में नहीं आया। आनन फानन वहां मौजूद लोग व रेलवे स्टाफ ने उसे पटरी से खींच कर किनारे किया। जानकारी के अनुसार अवध-आसाम एक्सप्रेस 15910 हरदोई से लखनऊ जा रही थी, तभी हरदोई स्टेशन से कुछ पहले चांदमारी के पास एक युवक दौड़ता हुआ पटरी पर लेट गया। अचानक युवक को ट्रेन के आगे देख चालक ने इमजरेंसी ब्रेक का इस्तेमाल किया। इस बीच ट्रेन कुछ दूरी तक चलती चली गई, जिससे वह युवक इंजन के आगे लगे गार्ड के नीचे आ गया। गनीमत यह रही कि वह ट्रेन के किसी हिस्से से टकराया नहीं और न ही पटरी के बीच आया।
ट्रेन के रुकते ही रेलवे स्टाफ व आसपास खेतों में मौजूद लोगों ने दौड़ कर युवक को पटरी के बाहर खींचा। युवक भी हड़बड़ाहट में कुछ बोल पाने में नाकाम था। केवल वह अपना नाम सौरभ पिता का नाम महेश निवासी कतारपुर पिहानी बता पाया। इसके बाद दहशत में वह बेहोश हो गया। लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया। आनन फानन उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि युवक के होश आने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी तथा घटना के कारणों का पता भी लगाया जाएगा।
खड़े हो गए लोगों के रोंगटें
ट्रेन के आने पर युवक के पटरी पर लेट जाने का दृश्य देख वहां पर पटरी के आसपास खेतों में काम कर रहे लोग हतप्रभ हो गए। वहां मौजूद लोगों के रोंगटें उस समय खड़े हो गए। जब ट्रेन के नीचे उक्त युवक आ गया। युवक के बाहर आने पर लोगों ने राहत की सांस लीं।
ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : बेकाबू कार की टक्कर से मासूम बेटे समेत महिला की दर्दनाक मौत
