रुद्रपुर: चक्रवाती तूफान विपरजॉय का असर उत्तराखंड में भी
चक्रवाती तूफान से बढ़ रही है नमी की मात्रा
मौसम वैज्ञानिकों ने कल से जतायी बारिश की संभावना
रुद्रपुर, अमृत विचार। गुजरात के कच्छ जिले में आ रहे चक्रवाती तूफान विपरजॉय का असर उत्तराखंड में नजर आ रहा है। चक्रवाती तूफान के कारण पश्चिम की ओर से आ रहीं हवाओं से वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ रही है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने शनिवार से मंगलवार तक बारिश की संभावना जतायी है।
पिछले कुछ दिनों से तराई में चिलचिलाती धूप के साथ ही गर्म हवाएं चलने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब पिछले दो दिन से तेज धूप के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं। हालांकि हल्की ठंड हवाओं से लोगों को राहत तो मिल रही है, लेकिन वातावरण में नमी की मात्रा अधिक होने से लोगों को चिपचिपी गर्मी का एहसास हो रहा है।
जीबी पंत विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि गुजरात के कच्छ जिले में आ रहे चक्रवाती तूफान का हल्का असर यहां भी नजर आ रहा है। इस कारण वातावरण में नमी की मात्रा भी बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
जबकि वातावरण में नमी की मात्रा 34 फीसदी रही और उत्तर पश्चिम दिशा से 22.5 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। उन्होंने बताया कि शनिवार को 2 मिमी बारिश होने की संभावना है, जबकि रविवार को 8, सोमवार को 10 और मंगलवार को 8 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है।
