बहराइच : शादी में शामिल होने मामा के घर गए युवक का नदी में मिला शव 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के जगतापुर नदी में एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक अपने मामा के यहां शादी में शामिल होने के लिए गया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रानीपुर थाना क्षेत्र के कुट्टी बाजार जिगीनिया जसकरन निवासी कमलेश गौतम (28) मनीराम दिल्ली में मजदूरी करता था। कमलेश के मामा के यहां बृहस्पतिवार को शादी समारोह कार्यक्रम था। जिस पर वह शादी में शामिल होने के लिए आया था। गुरुवार रात को वह मामा के घर गया, लेकिन मामा के यहां कमलेश नहीं पहुंचा। उसका शव हुजूरपुर थाना क्षेत्र के जगतापुर नदी में शुक्रवार शाम को पड़ा मिला। आसपास के लोगों ने शव मिलने की सूचना थाने में दी। 

प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परिवार को सूचना दी गई। पहचान के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि परिवार के लोग किसी से दुश्मनी की बात से भी इंकार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : लम्बे अर्से से वेतन की राह देख रहे तदर्थ शिक्षक अब आन्दोलित

संबंधित समाचार