अमरोहा : विजिलेंस टीम ने चलाया चेकिंग अभियान, 12 घरों में पकड़ी बिजली चोरी...मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अमरोहा। नगर में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी कर 12 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। साथ ही इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। 

शनिवार को एसडीओ गुरुदीन प्रजापति के निर्देशन में विजिलेंस टीम में बिजली चोरी रोकने के लिए नगर में तड़के अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान विद्युत टीम ने मोहल्ला चाहे गोरी ने छापे मारकर 12 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया।

एसडीओ गुरुदीन प्रजापति ने बताया कि मोहल्ला चगोरी के साथ साथ अन्य मोहल्ला में भी घर घर जाकर बिजली कनेक्शनों की जांच की गई। बकायेदारों से जल्दी बिजली का बिल जमा करने का आह्वान किया। एसडीओ ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें :  अमरोहा : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

 

संबंधित समाचार