प्रयागराज : आम तोड़ने के विवाद में सूबेदार ने बालक को बंधक बनाकर पीटा, मामला दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । आम तोड़ने के चक्कर में एक बालक को पीएसी में तैनात सूबेदार ने बालक को बन्धक बनाकर पिटाई कर दी। किशोर के घरवालों को जब इसकी जानकारी हुई तो मामले ने तूल पकड़ लिया। किशोर की मां ने नैनी कोतवाली पहुंचकर सूबेदार के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक पीएसी कालोनी के क्वॉटर गार्ड के पास रहने वाले हीरामनी मिश्रा उर्फ पप्पू मुंबई में नौकरी करते हैं। उनका आठ साल का बेटा आदित्य मिश्रा शुक्रवार को घर के पास साइकिल चला रहा था। उसी दौरान किसी ने आम तोड़ने के लिए पेड़ पर ईंट फेंक दी। ईंट पीएसी के एक अधिकारी की चौदह वर्षीय बेटी को लग गई। आरोप है कि इसके बाद सूबेदार सुभाष मौर्या ने आदित्य को बंधक बना लिया और जमकर पीट दिया। जिससे किशोर के हांथ और पैर में गंभीर चोट आ गई।

जानकारी होने पर परिजन उसे लेकर नैनी कोतवाली पहुंचे और पीएसी के सूबेदार के खिलाफ तहरीर दे दी। शनिवार को नैनी पुलिस ने किशोर को मेडिकल के लिए भेजा, वहीं सूबेदार ने भी अपनी बच्ची का मेडिकल कराने की बात कही। स्थानीय लोगों का कहना था कि सूबेदार के आतंक से यहां के लोग काफी परेशान हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : बकरीद के दृष्टिगत मस्जिद व ईदगाहों के पास सतर्कता बरतने के डीएम ने दिए निर्देश

संबंधित समाचार