अयोध्या : बकरीद के दृष्टिगत मस्जिद व ईदगाहों के पास सतर्कता बरतने के डीएम ने दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । ईदुज्जुहा (बकरीद) का त्यौहार स्थानीय चंद्र दर्शन के अनुसार 29/30 जून को मनाया जाना सम्भावित है। इस अवसर पर मुस्लिम संप्रदाय के शिया-सुन्नी वर्ग द्वारा प्रमुख ईदगाहों/मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज अदा की जाती है और जानवरों की कुबार्नी किये जाने की परंपरा है। कुबार्नी कार्यक्रम तीन दिन तक चलता है।

पर्व के अवसर पर छोटी-छोटी बातों को लेकर एकाएक तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने ऐसे तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी दृष्टि रखने व मस्जिद-ईदगाहों के आस-पास विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। त्योहार के दिन संवेदनशीलता के दृष्टिगत बाड़ों से सुअरों के बाहर न निकालने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही निराश्रित पशुओं को भी सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय करके ससमय हटवाया जाए। पर्व के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों से समन्वय एवं संवाद हेतु जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम रहेगा, जिसका दूरभाष नम्बर 05278-223753 है।

ये भी पढ़ें - बस्ती : बीएसए ने किया उभाई में चल रहे समर कैंप का निरीक्षण

संबंधित समाचार