लखनऊ : बिना मानचित्र निर्माण ध्वस्त, कई रो-हाउस सील

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अभियान चलाकर बिना मानचित्र विकसित की जा रही काॅलोनी का निर्माण ध्वस्त किया। साथ ही रो-हाउस भवन सील किए। शनिवार को उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर प्राधिकरण व स्थानीय पुलिस बल के साथ अभियान चलाया गया।

प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि धर्मेन्द्र यादव द्वारा ठाकुरगंज के दुबग्गा में काकोरी रोड पर लगभग 16 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना मानचित्र के प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। जो ध्वस्त कर दिया।

वहीं, जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि वीपेन्द्र बहादुर सिंह व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार के खरगापुर में रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। जिसका मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया गया था। जो सील कर दिए। इसी तरह महेश, रमेश व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार के ग्राम-भैसोरा में अलग-अलग जगह पर रो-हाउस भवनों का निर्माण किया जा रहा था। जो सील कर दिए। इसके अलावा संजीव कुमार सिंह व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार में बिना मानचित्र के बनाया जा रहा काॅम्पलेक्स सील किया गया।

इधर, जोर-2 में जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी के निर्देश पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि वीके मल्होत्रा व अन्य द्वारा कृष्णानगर के बल्दीखेड़ा की रामगढ़ कालोनी में लगभग पांच हजार वर्गफिट क्षेत्रफल में शगुन गेस्ट हाउस के पाश्र्व भाग में भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल व तृतीय तल तक का निर्माण किया जा रहा था। जो सील किया गया। इसके अलावा प्रबंधक, मेसर्स ओरिजिन्स एडवरटाइजिंग प्रालि द्वारा अर्जुनगंज के मौजा-हरिहरपुर में शहीद पथ के किनारे बेसमेंट व भूतल का निर्माण बिना मानचित्र करने पर सील किए गए।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : कृषि विभाग ने 32 बीज की दुकानों पर मारा छापा, अभिलेख अधूरा मिलने पर सात विक्रेताओं को चेतावनी

संबंधित समाचार