Ayodhya News: सौर संयंत्र लगाने में मंडल में अयोध्या का दूसरा स्थान... 33,269 लोगों ने कराया पंजीकरण, बाराबंकी टॉप पर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

16 हजार से अधिक लोग ले चुके हैं कनेक्शन

अयोध्या, अमृत विचार : रामनगरी सौर ऊर्जा सिटी के रूप में विकसित हो रही है। अयोध्या मंडल में इसका बड़ा असर दिख रहा है। बड़ी संख्या में लोग सौर ऊर्जा कनेक्शन ले रहे हैं। इस वर्ष अब तक अयोध्या मंडल के लगभग 33,269 लोग पंजीकरण करा चुके हैं, जबकि 16 हजार से अधिक लोग कनेक्शन ले चुके हैं। हालांकि रजिस्ट्रेशन कराने और कनेक्शन लेने में बाराबंकी वासी अव्वल हैं, अयोध्या दूसरे स्थान पर है।

बिजली की बढ़ती आवश्यकताओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। इससे लोगों को उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यकता के अनुरूप बिजली मिल सकेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को सोलर सिटी बनाने के लिए घोषणा की थी। इसके लिए यूपीनेडा की ओर से अयोध्या में 40 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किया गया है। इसके अलावा घर-घर सौर ऊर्जा स्थापित किया जा रहा है। इस योजना का प्रसार प्रचार करने के लिए सोलर सखी द्वारा डोर टू डोर कैंपेन भी चलाया जा रहा है।

केंद्र व प्रदेश सरकार दे रही अनुदान

योजना के तहत केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणी के घरेलू उपभोक्ताओं को अनुदान प्रदान किया जा रहा है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य अनुदान इस प्रकार दिए जा रहे हैं। एक किलो वाट पर केंद्र द्वारा 30 हजार व राज्य सरकार द्वारा 15 हजार का अनुदान दिया जा रहा है। दो किलो वाट पर केंद्र द्वारा 60 हजार व राज्य द्वारा 30 हजार, तीन किलो वाट पर केंद्र द्वारा 78 हजार व राज्य सरकार द्वारा 30 हजार का अनुदान दिया जा रहा है।

योजना का लाभ पाने के लिए क्या करें

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए https://pmsuryaghar.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा मोबाइल ऐप भी विकसित किया गया है, जिस पर आवेदन किया जा सकता है। सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना बैंक से ऋण लेकर कराये जाने हेतु भारत सरकार के पोर्टल पर विभिन्न बैंकों को सूचीबद्ध किया गया है, जिसका लाभ उपभोक्ता द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।

अयोध्या मंडल मे अभी तक हुए रजिस्ट्रेशन

बाराबंकी-10445

अम्बेडकरनगर-5575

अयोध्या-7808

सुल्तानपुर-4360

अमेठी-5081

अब तक स्थापित किए गए कनेक्शन

बाराबंकी-6425

अयोध्या-3475

सुलतानपुर-1893

अम्बेडकर नगर-2363

अमेठी-2057

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' : दिल्ली पुलिस ने द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को भेजा वापस
Stock market closed: शेयर बाजारों में भारी गिरावट...610 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 26,000 अंक से नीचे आया निफ्टी 
राज्यसभा में हंगामा: टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली पर सांसदों ने घेरा सरकार को
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा जारी : अनुराग ठाकुर बोले- हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
जिम्मेदारी से करें ट्रैफिक नियमों का पालन: यूपी में लापरवाह चालकों को पांच से ज्यादा बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी Insurance Premium वृद्धि