Video: बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन करना गोंडा के युवक को पड़ा भारी, जान देकर चुकाई कीमत, जानें पूरा मामला
कटरा/करनैलगंज, गोंडा/अमृत विचार। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन करने की कीमत गोंडा के रहने वाले एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। बिहार के आरा जिले में एक टोल प्लाजा पर काम करने वाले युवक को हरियाणा के रहने वाले उसके ही सहकर्मियों ने पहले लात घूंसों और डंडे से बेरहमी से पीटा और फिर चोरी का आरोप लगाकर उसे नौकरी से निकाल दिया।
गोंडा:-
— Amrit Vichar (@AmritVichar) June 18, 2023
सांसद बृजभूषण का समर्थन करने पर गोंडा के युवक की बेरहमी से पिटाई, मौत
हरियाणा निवासी टोल प्लाजा के मैनेजर व उसके साथियों ने लात घूंसों से पीटा, फिर चोरी का आरोप लगा नौकरी से निकाला
बिहार से गोंडा लौटते समय ट्रेन में बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान तोड़ा दम pic.twitter.com/WuN9f9c2RJ
बिहार से गोंडा लौटते समय ट्रेन में युवक की तबीयत बिगड़ गयी। जीआरपी ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां सिर में अत्याधिक चोट लगने के चलते उसकी मौत हो गयी। मौत से गुस्साए परिजनों ने रविवार को युवक का शव रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के मनिकापुर गांव का रहने वाला सूर्य नरायन सिंह के मुताबिक उनका बेटा बलवंत सिंह (34) बिहार प्रांत के आरा जिले के बरूली थाना क्षेत्र के कुल्हरिया टोल प्लाजा पर सुपरवाइजर की नौकरी करता था। इसी टोल प्लाजा पर हरियाणा राज्य के रोहतक जिले का अभिमन्यु शर्मा मैनेजर है। दो दिन पहले बलवंत की अपने मैनेजर से डब्लूएफआई के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच चल रहे विवाद को लेकर बहस हो गयी थी। बलवंत सांसद का समर्थन कर रहा था। यह बात टोल प्लाजा को मैनेजर को नागवार गुजर रही थी।
मृतक के पिता का कहना है कि इसी बात से नाराज होकर मैनेजर अपने चार पांच सहयोगियों के साथ बलवंत को उठा ले गया और एक कमरे में ले जाकर सभी ने उसे लात घूंसों और डंडे से जम कर पीटा। घटना को छिपाने के लिए आरोपियों ने बलवंत की जेब में रखे रुपये निकाल लिया और उस पर चोरी का आरोप लगाकर उसे नौकरी से निकाल दिया। दबंगों ने बलवंत को मरणासन्न हालत में गोंडा आने वाली ट्रेन पर बिठा दिया। रविवार को ट्रेन मनकापुर पहुंची तो बलवंत की हालत बिगड़ गयी।
जीआरपी ने बलवंत को ट्रेन से उतारकर सी एच सी मनकापुर पहुंचाया जहां से डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जीआरपी बलवंत को लेकर जिला अस्पताल पहुंची तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बलवंत की मौत ब्रेन हैमरेज से होना बताया जा रहा है। बलवंत की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच में जुट गयी है।
वायरल विडियो से खुली घटना की सच्चाई
रविवार को जब बलवंत के जिला अस्पताल में भर्ती कराए जाने की सूचना मिली तो उसके पिता अपने परिवार के साथ अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक बलवंत दम चुका था। परिजन उसकी मौत को बीमारी से होना मान रहे थे और उसके अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे। इसी बीच उसके चचेरे भाई प्रदीप सिंह के मोबाइल पर एक विडियो पहुंचा। विडियो में बलवंत को बेरहमी से पीटा जा रहा था। चार पांच लोग उसे लात घूंसों और डंडों से पीट रहे थे। बलवंत की पिटाई का यह विडियो देखकर उनके होश उड़ गए।
इसके बाद जब मामले की जानकारी की गयी तो बलवंत की पिटाई का पूरा राज सामने आया। इसके बाद लोगों का गुस्सा भडक उठा और उन्होने बलवंत का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। इस हंगामें की सूचना पर करनैलगंज सीओ नवीना शुक्ला मौके पर पहुंची और घटना कि जानकारी ली। उन्होने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शव का पंचनामा कराया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कटरा बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाला बलवंत नाम का युवक जो बिहार के आरा जिले के कुल्हरिया टोल प्लाजा पर काम करता था किसी बात को लेकर उसके साथी कर्मियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे ट्रेन पर बैठा दिया था। रविवार की सुबह जब वह गोंडा पहुंचा तो उसकी तबीयत बिगड़ गयी और अस्पताल से जाते समय उसकी मौत हो गयी। इस संबंध में आरा जिले की पुलिस से संपर्क किया गया है। वहां इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। यहां से पंचायतनामा और पोस्टमार्टम सी कार्रवाई कर अभिलेख आरा जिले की पुलिस को उपलब्ध कराया जा रहा है ...शिवराज, अपर पुलिस अधीक्षक-गोंडा।
भी पढ़ें - रायबरेली : स्कूल व कलेज के बगल मादक पदार्थ बेचने पर पूरी तरह प्रतिबन्ध
