Video: बहराइच में मस्जिद पर कब्जे को लेकर जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

दोनों पक्षों के लोगों ने धारदार हथियार से किया हमला, गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर

बहराइच, अमृत विचार। नौवनपुरवा गांव में मस्जिद पर कब्जे को लेकर रविवार को दो पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। जमकर धारदार हथियार चले। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रानीपुर थाना क्षेत्र नौवनपुरवा गांव में मस्जिद अबूबक्र है। गांव निवासी इरफान पुत्र इब्राहीम का कहना है कि  मस्जिद वक्फ बोर्ड लखनऊ वक्फ संख्या 2396 का रजिस्टर्ड अध्यक्ष है। अध्यक्ष का कहना है कि गांव निवासी सिकंदर अली मस्जिद पर कब्जा करना चाहता है। जबकि कमेटी को सरकार की ओर से भी स्टे मिला हुआ है। 

सिकंदर अली थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। वह शुक्रवार से विवाद के लिए मौका निकाल रहा है। रविवार को मस्जिद पर कब्जे को लेकर सिकंदर अली और कमेटी के अध्यक्ष पद के लोग आमने-सामने आ गए। जमकर मारपीट हुई पथराव के साथ धारदार हथियारों से हमला किया गया। किसी का हाथ तो किसी की उंगली कट गई। 

जमकर बवाल हुआ। मारपीट और पथराव में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर दो युवकों समेत चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर  ज्ञाननजय सिंह ने बताया कि मस्जिद पर कब्जे को लेकर के विवाद चल रहा है उन्होंने बताया कि मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। गांव में पुलिस निरंतर नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें:-Video: बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन करना गोंडा के युवक को पड़ा भारी, जान देकर चुकाई कीमत, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार