लखनऊ : गाड़ी खड़ी करने के विवाद में युवक को घेर कर पीटा, गुड़म्बा पुलिस ने तीन नामजद और तीन अज्ञात पर दर्ज की रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । गुड़म्बा थानाक्षेत्र अन्तर्गत आधारखेडा गांव में शनिवार रात आठ बजे गाड़ी खड़ी करने के विवाद में दबंगों ने एक युवक की घेर कर पिटाई कर दी। विरोध करने पर आरोपित पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर घटनास्थल से भाग निकले। इसके बाद पीड़ित ने गुड़म्बा थाने में लिखित शिकायत देते तीन नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आधारखेड़ा गांव निवासी लवकुश रावत ने बताया कि शनिवार रात आठ बजे पड़ोसी सुनील रावत, दीपू रावत और अनिल रावत अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ उसके दरवाजे के समीप स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी खड़ी करने आये थे। पीड़ित ने कई बार पड़ोसियों को गाड़ी खड़ी करने के लिए मना किया। बावजूद इसके पड़ोसियों ने जबरदस्ती गाड़ी खड़ी कर दी।

इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस पर पड़ोसी मारपीट पर उतारू हो गए लेकिन अन्य लोगों की हस्ताक्षेप से मामला रफादफा हो गया। जिसके बाद आरोपित वहां से चले गए। कुछ मिनट बाद पीड़ित गांव की दुकान से पानी बताशे लेने गया तो आरोपित वहां पहले से मौजूद थे। पीड़ित को वहां खड़ा देख आरोपितों ने उसे घेर लिया और लात-घूसों से उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी।

विरोध करने पर आरोपित पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक नितिश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें - लोहिया संस्थान : आउटसोर्स पर तैनात सफाई कर्मियों को नहीं मिल रहा वेतन बढ़ोत्तरी का लाभ, जानें वजह

संबंधित समाचार