यूक्रेन के कई इलाकों में हवाई हमले की चेतावनी जारी, कई क्षेत्रों में रातभर बजते रहे सायरन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मॉस्को। यूक्रेन के कई इलाकों में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गयी है। देश के डिजिटल परिवर्तन मंत्रालय के हवाई हमले के आंकड़ों के अनुसार कई क्षेत्रों में रात भर हवाई हमले के सायरन बजते रहे है। मंत्रालय के ऑनलाइन मानचित्र में दिखाया गया है कि आधी रात के तुरंत बाद हवाई हमले की चेतावनी यूक्रेन के निप्रॉपेट्रोस, मायकोलाइव, ओडेसा, सुमी के साथ-साथ ज़ापोरिज़्ज़िया क्षेत्र के यूक्रेन-नियंत्रित हिस्सों में प्रभावी थी। 

यूक्रेनी मीडिया ने बताया कि ओडेसा, ज़ापोरिज़्ज़िया और खेरसॉन में रात भर विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई। रुस ने क्रीमिया पुल पर आतंकवादी हमले के दो दिन बाद 10 अक्टूबर से यूक्रेन के बुनियादी ढांचे पर सटीक हमले किए। यूक्रेनी पावर ग्रिड ऑपरेटर उक्रेनर्गो के प्रमुख ने फरवरी में कहा कि रूसी हमलों के कारण यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को सीधा नुकसान करोड़ों डॉलर का हो सकता है। 

ये भी पढे़ं- बरेली: 200 करोड़ से सेटेलाइट को बनाएंगे अंतर्राज्यीय स्तर का बस अड्डा

 

 

संबंधित समाचार