बरेली: 200 करोड़ से सेटेलाइट को बनाएंगे अंतर्राज्यीय स्तर का बस अड्डा
बरेली, अमृत विचार। सेटेलाइट बस अड्डे को अंतर्राज्यीय स्तर का बनाने के लिए 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। साथ ही बस अड्डा अब पंडित राधे श्याम कथावाचक के नाम से भी जाना जाएगा। इसके लिए शासन से स्वीकृति प्रस्तावित है।
सुभाषनगर क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिए वीरभट्टी क्षेत्र में 25 बेड का सरकारी अस्पताल का निर्माण कराने के साथ सुभाषनगर पुलिया पर अंडरपास बनाने और पुलिया से लाइन किनारे किनारे नेकपुर गौटिया बदायूं रोड तक सड़क निर्माण प्रगति पर है। रविवार को ये बातें कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर रामपुर गार्डन स्थित कार्यालय पर प्रेसवार्ता में कहीं। उन्होंने सांसद संतोष गंगवार की मौजूदगी में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों के साथ अपनी विधानसभा में कराए गए 44 कार्यों को गिनाया।
कैंट विधायक ने सुभाषनगर बदायूं रोड पर प्राइवेट बस स्टैंड को सुभाषनगर चुंगी के बाहर स्थापित किए जाने का प्रस्ताव लाने और रेल मैदान सुभाषनगर को विकसित किए जाने का कार्य प्रस्तावित होने की बात कही। कहा कि इसके लिए रेलवे मंत्रालय और राज्य सरकार से वार्ता प्रगति पर है। 2021-22 में त्वरित आर्थिक विकास योजना से 2.99 करोड़ से चार बड़ी सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
सिटी श्मशान भूमि पर गोशाला से बेनीपुर चौधरी भैराबाबा मंदिर तक सड़क का निर्माण बीडीए 56 लाख रुपये से करा रहा है। सुभाषनगर में एक बस अड्डा भी प्रस्तावित है, जहां से बदायूं, मथुरा, आगरा और राजस्थान के लिए बसें मिल सकेंगी। महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा, पूर्व डिप्टी मेयर डॉ. सीपीएस चौहान, पुष्पेंद्र शर्मा, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, अमरीश कठेरिया आदि मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- Bareilly: नगर निगम कार्यकारिणी के लिए भाजपा से 10 नाम तय
