किच्छाः प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन से भरे चार वाहन किये सीज 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली अंतर्गत कलकत्ता चौकी क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा पट्टे की आड़ में अवैध खनन किए जाने की शिकायत के बाद प्रशासन व पुलिस टीम ने छापेमारी की। उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने घेराबंदी कच्चे रास्ते पर वाहनों को रोक लिया। 

अवैध खनन से भरे चार डंपर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। प्रशासन की कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया और कई खनन माफिया वाहनों को लेकर फरार हो गए। कोर्टखर्रा ग्राम में खनन माफियाओं द्वारा पट्टे की आड़ में अवैध तरीके से खनन किए जाने की लगातार शिकायत मिलने के बाद हरकत में आई प्रशासन की टीम ने छापामारी की। 

विगत सप्ताह बंगाली कॉलोनी में डंपर के कुचलने से युवक की मौत होने के बाद क्षेत्र के लोगों की मांग पर लोहे की रॉड लगाकर बैरिकेडिंग बना दी थी। लेकिन, खनन माफियाओं ने जेसीबी मशीन के माध्यम से बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। 

एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि कोर्टखर्रा क्षेत्र में अवैध रूप से खनन किए जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी। उन्होंने कहा कि किसी कीमत पर भी अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाकर ओवरलोडिंग में लिप्त वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। 

संबंधित समाचार