काशीपुरः हादसे में मौत के मामले में आरोपी बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
काशीपुर, अमृत विचार। हादसे में मौत के मामले में मृतक की पत्नी ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। कुंडा के ग्राम लालपुर निवासी ज्योति ने तहरीर में बताया कि उसके पति नरेश कुमार 20 मई 2023 को अपनी बाइक से काशीपुर से लौट रहे थे।
केवीआर हॉस्पिटल के सामने हाईवे पर सामने से आ रहे बाइक चालक ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी। जिसमें उनके पति को गंभीर चोटें आई। घायल अवस्था में उनके पति को सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तहरीर अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- किच्छाः प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन से भरे चार वाहन किये सीज
