बरेली: स्टांप शुल्क चोरी पर भरना पड़ेगा चार गुना जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

गौतमबुद्ध नगर की कंपनी ने सौ रुपये के स्टांप पर एग्रीमेंट कर लगाए थे 17 टॉवर

बरेली, अमृत विचार। मोबाइल टॉवर लगाने वाली गौतम बुद्ध नगर की इंडस टॉवर लिमिटेड की ओर से जिले में लगाए टॉवरों के एग्रीमेंट में स्टांप चोरी का मामला सामने आया है। इसके बाद एडीएम एफआर संतोष बहादुर सिंह की ओर से कंपनी से जुर्माना वसूल कराने के लिए तहसीलदार गौतम बुद्ध नगर को नोटिस भेजा गया है।

इंडस टॉवर लिमिटेड ने जिले में 17 टॉवर लगाए हैं जिनके लिए सौ रुपये के स्टांप पर जमीन का लीज एग्रीमेंट किया है। लीज अवधि 20 साल है जिसके लिए एक टॉवर का तीन हजार रुपये मासिक किराया तय है। जांच में पाया गया कि इस एग्रीमेंट पर 72 सौ रुपये का स्टांप शुल्क बनता था, इस तरह हर एग्रीमेंट में 71 सौ रुपये स्टांप शुल्क की चोरी की गई। इस पर स्टांप कमी का चार गुना अर्थदंड के साथ स्टांप शुल्क पर 1.5 प्रतिशत मासिक ब्याज वसूलने का आदेश दिया गया है। निबंधन कार्यालय से इंडस टॉवर की 17 फाइलें स्टांपशुल्क कमी संबंधी रिपोर्ट के साथ एडीएम कार्यालय पहुंची थीं।

ये भी पढ़ें- बरेली: मलेरिया का खतरा बढ़ा, 200 के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

संबंधित समाचार