Good News : साउथ एक्टर Ram Charan बने पिता, पत्नी उपासना ने दिया बेटी को जन्म...मिल रही हैं बधाइयां
नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार राम चरण पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला ने बेटी को जन्म दिया है। इसी के साथ एक्टर और उनके पूरे परिवार को फैंस बधाइयां दे रहे हैं। उपासना और राम चरण ने शादी के 11 साल बाद अपने पहले बच्चे का वेलकम किया है। बता दें कि राम चरण की वाइफ उपासना ने हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपोलो हॉस्पिटल में बच्ची को मंगलवार सुबह जन्म दिया। उन्हें सोमवार की रात को ही अस्पताल में एडमिट कराया गया था।
https://www.instagram.com/p/CteN5QxhKX2/
राम चरण के पिता सुपरस्टार चिरंजीवी और उनका पूरा परिवार अपनी पोती का स्वागत करने के लिए मंगलवार की सुबह कपल से मिलने हॉस्पिटल पहुंचा। इसके अलावा सोमवार रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें राम अपनी पत्नी के साथ हॉस्पिटल में एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। बेटी के जन्म की खबर मिलते ही राम चरण के फैंस खुशी से झूम उठे हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें फैंस हॉस्पिटल के बाहर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CsydC1-h4np/
शादी की 11 वीं सालगिरह से पहले ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू में उपासना ने लेट प्रेग्नेंसी के बारे में खुलकर बात की थी। कहा, 'मैं बहुत एक्साइटेड हूं और मुझे बहुत गर्व भी है कि मैंने मां बनने का फैसला किया। हमारी शादी के दस साल बाद, हमने अब हमने पेरेंट बनने का फैसला किया है और मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा समय है क्योंकि हम दोनों आर्थिक रूप से सुरक्षित हैं और हम अपने बच्चों की देखभाल खुद कर सकते हैं।
https://www.instagram.com/p/CqpQ_vfB7W8/
इस फिल्म का हिस्सा हैं राम चरण
वर्क फ्रंट की बात करें तो राम चरण RRR की सफलता के बाद से अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं। इसी साल वे सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे। इस फिल्म के गाने येनतम्मा में उनकी स्पेशल अपीयरेंस थी। अब राम चरण गेम चेंजर नामक मूवी में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें : पब्लिक डिमांड पर फिर सीता बनी Dipika Chikhlia,शेयर किया वीडियो...बोलीं- यह पोस्ट जनता की मांग पर
