बरेली: बिजली कटौती पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने हाथों में फूल लेकर किया विरोध प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में हो रही बिजली कटौती से जनता बेहाल है, जिसको लेकर आज समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी मुख्य अभियंता के कार्यालय पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने विरोध करने का नया तरीका अपनाया सभी ने हाथों में फूल लेकर बिजली विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान ज्ञापन देने आए सपा के निवर्तमान जिला सचिव प्रवक्ता हैदर अली ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा विद्युत कटौती न करने के आदेश को दरकिनार करते हुए बिजली विभाग ने विद्युत उपभोक्ताओं को दो दशक पूर्व के जो अनुभव करायें हैं, उसको लेकर  धन्यवाद दिया और बताया विभाग ने असीमित विद्युत कटौती करके आज के बच्चों को यह अनुभव कराया कि आज से 20 वर्ष पहले किस तरह जनता गर्मी में तड़पती थी, किस तरह लोग रातों को जागकर विद्युत विभाग को याद करते थे। वह जमाना याद दिला दिया।

उन्होंने बताया कि यही नहीं बिजली विभाग ने उन गरीबों का भी भला करने का कार्य किया है जो हाथ से पंखा बनाते थे, आज फिर एक बार दशकों के बाद हाथ से बनाये हुए पंखे की मांग बढ़ गयी है। लोगों में विभाग के प्रति एक उत्साह है जो जल्द ही विभाग को देखने को मिलेगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि फाईक इन्क्लेव एवं पीलीभीत बाईपास के निवासी आपको विशेष धन्यवाद देते हैं कि उनके बच्चों ने यह जान लिया कि एक घण्टे में 15-30 बार बिजली के आने-जाने से उनके माता-पिता पर क्या बीतती थी। वहीं, घर के विद्युत उपकरण किस प्रकार फूक जाते हैं, यह भी आज के युवाओं ने जान और समझ लिया। साथ ही कहा कि हरूनगला विद्युत विभाग के अधिकारी और शहरी क्षेत्र के तमाम अधिकारियों पर विश्वास है कि शीघ्र ही वह हमें एहसास भी करायेंगे कि आदि मानव काल में मनुष्य किस तरह बिजली के बिना जीवन व्यतीत करते थे।

ये भी पढ़ें- बरेली: सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार