रुद्रपुर: झपट्टमार ले उड़े दो लोगों के मोबाइल, शाम होते ही बाइकर्स का खौफ

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

क्राइम ब्रांच का डीएसपी बनकर 1 लाख 97 हजार रुपये ठगे

- पीड़ित पर मनी लॉड्रिंग और ड्रग्स तस्करी का आरोप लगाया
- जांच के नाम पर ऐंठी रकम, कहा जांच के बाद कर देंगे वापस

कार्यालय संवाददाता, हल्द्वानी

अमृत विचार : एक युवक पर मनी लॉड्रिंग और ड्रग्स तस्करी का आरोप लगाते हुए जालसाज ने मोटी रकम ऐंठ ली। जालसाज ने पीड़ित को मुंबई क्राइम ब्रांच की डीएसपी बनकर फोन किया था। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 
  पुलिस को दी तहरीर में कुसुमखेड़ा गैस गोदाम रोड रेशमबाग प्रभात कालोनी निवासी हिमानी पांडे पुत्री कैलाश चंद्र पांडे ने कहा, रात करीब साढ़े 11 बजे उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का डीएसपी बताया और कहा कि उनके नाम का एक पार्सल पकड़ा गया और पार्सल से जाहिर होता है कि वह मनी लॉड्रिंग और ड्रग्स तस्करी में शामिल हैं। हिमानी ने कहा कि पार्सल उनका नहीं है। इस पर जालसाज ने हिमानी से कुछ जानकारी हासिल की और कहा, उनका आधार कार्ड व नम्बर उक्त गतिविधियों में इस्तेमाल हुआ है। जिसके बाद जालसाज ने उन्हें मुम्बई पुलिस एक पत्र भेजा और 98726, 98726 रुपये दो बार में भेजने को कहा। साथ ही कहाकि दोषा सिद्ध न होने पर 15 मिनट बाद रकम वापस कर दी जाएगी। साथ ही धमकाया कि अगर यह बात किसी को बताई तो उनके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी। इस कॉल से हिमानी डर गई और उसने अपने और अपनी बहन के खाते से रकम ट्रांसफर कर दी। जिसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। 

संबंधित समाचार