हल्द्वानीः किराएदार ने हड़प लिया वृद्धा का मकान, रिपोर्ट दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
हल्द्वानी, अमृत विचार। किराएदार ने अपनी वृद्ध मकान मालकिन का मकान हड़प लिया। पुलिस ने वृद्धा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बनभूलपुरा पुलिस को दी तहरीर में नई बस्ती निवासी मुन्नी बेगम (75) पत्नी स्व. अब्दुल कदीर ने कहा, वह अकसर बीमार रहते हैं और इलाज में होने वाले खर्च को पूरा करने के लिए के लिए मकान के ऊपरी मंजिल का कमरा इंद्रानगर एक मीनार की मस्जिद निवासी मोहम्मद अय्यूब पुत्र गौस मोहम्मद को किराए पर दिया था।
आरोप है कि अय्यूब ने अपनी पत्नी सिम्मी के साथ मिलकर फर्जी कागजात बनवाए और मकान पर कब्जा कर लिया। बीती 17 जून की रात दोनों से मकान खाली करने को कहा और मुन्नी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। साथ ही कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मार डालने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें- बाजपुरः खेत में मिला युवक का शव, शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा
