ESIC खाताधारकों को मिलते हैं कई फायदे, गंभीर बीमारी होने पर इलाज पर खर्च की कोई अधिकतम सीमा नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

कर्मचारी राज्य बीमा के जरीए अब कम आय वाले व मजदूर वर्ग इसका लाभ ले सकेगें। कर्मचारी राज्य बीमा योजना के जरिय उन्हें बीमारी आदि का इलाज कराने में कई सारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इस योजना से वह लाभान्वित हो रहे हैं।

 केंद्रीय श्रम मंत्रालय की इस योजना के जरिए सरकार निजी कंपनियों, फैक्ट्रियों और कारखानों में काम करने वाले कम आय के कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराती है। यह योजना सिर्फ उन कर्मचारियों के लिए है।  जिनकी मंथली सैलरी 21,000 रुपये से कम है।

इस योजना के तहत आने वाले अस्पतालों का संचालन राज्य सरकारों द्वारा किया जाता है। आज हम आपको  ESIC (Employees' State Insurance Corporation) खाताधारक होने के 6 फायदे बताएंगे।

1- ESIC अस्पताल से करा सकते हैं इलाज
ESIC योजना के तहत आने वाले कर्मचारियों को कई सारे फायदे मिलते है, जिस में कर्मचारी और उसके परिवार के सदस्यों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। बीमाकृत व्यक्ति और उसके परिजनों के उपचार पर खर्च की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। बीमा अस्पताल द्वारा उसकी दवा से लेकर जांचे सारी अस्पताल की तरफ से मुफ्त में कराई जाती हैं। इसके साथ ही अगर अस्पताल में उसके इलाज की सुविधा नहीं होती तो सरकार द्वारा अधिकृत शहर के किसी भी बड़े अस्पताल में इलाज करा सकता है। 

2- मातृत्व की अवस्‍था में लाभ
गर्भावस्था के लिए मातृत्व लाभ 26 सप्ताह के लिए देय है। इसे किसी मेडिकल सलाह पर एक महीने की अवधि के लिए और बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान पूरा वेतन भी दिया जाएगा, लेकिन इसके लिए योगदान की दो अवधि या 70 दिनों का अंशदान देखा जाएगा। गर्भवती महिला इस योजना से इसका लाभ ले सकेंगी। 

3-कर्मचारी के आश्रितों को भी मिलेगा लाभ
कर्मचारी द्वारा आवेदन करते समय बताए गए आश्रितों को भी इसका लाभ मिलता है। इन मामलों में मृतक बीमित व्यक्ति के आश्रितों को मासिक भुगतान के रूप में वेतन के 90 प्रतिशत की दर से भुगतान किया जाता है। लेकिन इसमें यह देखा जाता है कि क्‍या कर्मचारी की मृत्‍यु ऑन ड्यूटी आई किसी चोट के चलते हुई या कार्यालयीन खतरों के कारण मौत हुई। इसके साथ ही उसके परिवार को भी मुफ्त में इलाज की सुविधा मिलेगी।

4- गंभीर बीमारी या विकलांगता में 90 प्रतिशत भुगतान
ESIC के अनुसार किसी कारण से अपंगता या विकलांग हो जाने की स्थिति में कर्मचारी के बीमित रोजगार में प्रवेश करने की दिनांक से जब तक अशक्‍तता बनी है, तब तक 90 प्रतिशत की दर से उसे वेतन का भुगतान किया जाता है। स्थायी अपंगता की दशा में लाभ का भुगतान मासिक भुगतान के रूप में 90 प्रतिशत की दर से किया जाता है, जो कि कर्मचारी की कमाई की क्षमता के नुकसान की सीमा के आधार पर होता है।
   
5- ESIC में मैटरनिटी लीव का भी लाभ
 इसमें महिलाओं को डिलीवरी में 26 सप्ताह तक और गर्भपात की स्थिति में छह सप्ताह तक औसत वेतन का 100 फीसदी भुगतान किया जाता है।

5- अंतिम संस्कार के लिए भी राशि
ESIC कर्मचारी के आश्रितों को या अंतिम संस्कार करने वाले व्यक्ति को 15,000 रुपये की राशि अंतिम संस्कार के लिए भी प्रदान करता है। बीमाधारक महिलाओं या पुरुष कर्मचारी को उनकी पत्‍नी के लिए इलाज, स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाएं दी जाती हैं।। इसके अलावा आश्रितों को नियत अनुपात में मासिक पेंशन दी जाती है। पेंशन को 3 भागों में बांटा जाता है- पहला बीमित व्यक्ति की पत्नी, दूसरे बच्‍चों और तीसरा उसके माता-पिता की पेंशन।

संबंधित समाचार