पीलीभीत: सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, दिग्गजों ने किए कई दावे
पीलीभीत, अमृत विचार। सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर चल रहे कार्यक्रम के तहत मंगलवार को गांधी प्रेक्षागृह में लाभार्थी सम्मेलन आयोजित कराया गया। जिसमें विभिन्न योजनाओं के बारे में लाभार्थियों को विस्तार से बताया गया। मुख्य अतिथि भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, विशिष्ट अतिथि गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं शुरू की और बड़ी संख्या में जरुरतमंदों को लाभांवित कराया। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि भाजपा सरकार ने अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचाई। किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया।
शौचालयों का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीबों को मुफ्त राशन वितरण आदि योजनाएं बताई। जिला महामंत्री लेखराल भारती ने भी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, अमरिया ब्लाक प्रमुख निशान सिंह, मरौरी ब्लाक प्रमुख सभ्यता वर्मा, नगर अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर मंगली प्रसाद, गोकिल मौर्य , दीपू कश्यप, सोनू वाल्मीकि, अमनदीप मिश्रा, अंशुमन तिवारी आदि मौजूद रहे। संचालन जिला महामंत्री दिनेश पटेल ने किया।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: घोटाले में फंसे प्रधानों ने जिम्मेदारों पर उठाए सवाल, भरी हुंकार..जानिए पूरा मामला

