Bareilly: लिंक भेज कर ठग ने 90 हजार किए पार, रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार। डाक्टर और उसके इंजीनियर बेटे के खाते से ठग ने 90 हजार रुपये उड़ा दिए। आरोप है कि ठग ने इंजीनियर बेटे का शिक्षक बताकर रकम पार की। बारादरी के ग्रीन पार्क निवासी डाॅ. रंजन अग्रवाल के मुताबिक उनका बेटा नमन अग्रवाल बंगलुरू में आईटी इंजीनियर है। उनका और बेटे का संयुक्त खाता है।
1 जून को किसी व्यक्ति ने बेटे को फोन किया और खुद को शिक्षक बताकर मदद मांगी। बेटे ने यूपीआई मांगा। इस पर उसने यूपीआई न चलने की बात कही और एक लिंक बेटे को भेज दिया। जैसे ही नमन ने उस लिंक पर क्लिक किया, तुरंत ही पांच बार में उनके खाते से 90 हजार रुपये कट गए। बारदरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- बरेली: अपहरण की घुट्टी पिलाकर डिस्ट्रीब्यूटर ने मांगी 20 लाख की रंगदारी, जानिए मामला
