संभल: किसान आत्महत्या मामले में कैलादेवी थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, लाइन हाजिर
संभल, अमृत विचार। मंदिर पर मिट्टी डाल रहे किसान को हवालात में बंद कर मारपीट के बाद किसान द्वारा आहत होकर आत्महत्या कर लेने के मामले में अमृत विचार द्वारा परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए चलाई गई मुहिम का बड़ा असर हुआ है। डीआईजी ने कैला देवी थाना प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। आगे साक्ष्य मिलने पर इनकी बर्खास्तगी भी हो सकती है।
कैला देवी थाना इलाके के गांव साकिन शोभापुर खालसा मिलक में ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में मिट्टी डालने के लिए थाना पुलिस को रिश्वत दी थी। इसके बावजूद 23 मई को पुलिस कर्मी धर्मवीर व दो अन्य किसानों को पकड़कर ले गए। उनके ट्रैक्टर सीज कर दिए गए और मारपीट भी की। रात को पुलिस ने छोड़ा तो पुलिस जुल्म से आहत धर्मवीर ने घर आकर फंदे पर झूलकर जान दे दी थी। इतना ही नहीं धर्मवीर की मौत सर्पदंश से होना बता दिया गया था।
इस मामले में परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए अमृत विचार ने सच को उजागर किया। अमृत विचार की खबर का संज्ञान लेकर डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर ने मामले की जांच शुरू कराई जांच कराई तो कैलादेवी थाना पुलिस का कारनामा खुलकर सामने आ गया । इसी के चलते डीआईजी ने कैलादेवी थाना प्रभारी संजीव कुमार, दरोगा राशिद व दो पुलिसकर्मियों विनेश और अमित को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए हैं। इस मामले की जांच अभी जारी रहेगी और साक्ष्य मिलने पर इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ बर्खास्तगी तक की कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।
ये भी पढे़ं- संभल: पेड़ से टकराकर जमीन में धंसा बाइक सवार युवक, मौत
