International Yoga Day 2023: SGPGI में योगासनों को देख मंत्र मुग्ध हुये लोग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को एसजीपीजीआई में योगाभ्यासों के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें योगाचार्य डॉ रविंदर वर्मा और डॉ आंचल वर्मा ने विभिन्न आसनों के प्रदर्शन किया।
 
इस अवसर पर एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमन ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुये कहा कि 'योग' हमारे स्वास्थ्य यानी शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के प्रति समग्र दृष्टिकोण है। योग में आसन, प्राणायाम और ध्यान शामिल हैं।

उन्होंने सप्ताह के दौरान संस्थान द्वारा आयोजित गतिविधियों की जानकारी दी, जिसमें बच्चों, किशोरों, गर्भवती महिलाओं, कार्डियो रेस्पिरेटरी और न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर वाले व्यक्तियों के लिए योग का प्रदर्शन किया गया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा योग को एक समृद्ध भारतीय सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक के रूप में स्वीकार करने के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की सराहना की।

SGPGI

इसके बाद प्रो एस पी अंबेश, विभागाध्यक्ष, एनेस्थिसियोलॉजी और संस्थान के डीन ने इस दिन के संक्षिप्त इतिहास के विषय में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था।

हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय, पौड़ी, उत्तराखंड में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ. रवींद्र वर्मा और डॉ. आंचल वर्मा ने मंच संभाला और विभिन्न आसनों का सहज प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का समापन 19 जून को आयोजित 'योग' विषय पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं के अभिनंदन के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में स्नेहा श्रीवास्तव ने श्रेणी 1 में प्रथम पुरस्कार जीता और सुश्री अमृता शर्मा ने श्रेणी 2 में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें:-International Yoga Day 2023: हथिनी जयमाला और चंपाकली ने भी वन कर्मियों के साथ किया योगासन, देखें Video

संबंधित समाचार