मुरादाबाद: स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना रोटरी क्लब का उद्देश्य, जलशालाओं की पदाधिकारियों ने कराई सफाई
मुरादाबाद, अमृत विचार। रोटरी क्लब मुरादाबाद मिडटाउन की ओर से महानगर में प्रमुख जगहों पर स्थापित तीनों रोटरी जलशालाओं की सफाई पदाधिकारियों ने कराई। क्लब के अध्यक्ष संजय सिंहल ने कहा कि फिल्टर, प्यूरीफायर व टोटियों की नियमित साफ-सफाई के बिना रोटरी जलशालाओं का सदुपयोग अधूरा है।
अतः क्लब की ओर से जलशालाओं की सफाई कराई जाती है। रोटरी जलशाला मेथाडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज, महाराजा हरिश्चंद्र परास्नातक महाविद्यालय और एसएस चिल्ड्रेन पर लगाया गया है। निवर्तमान अध्यक्ष विवेक गोयल ने बताया कि क्लब ने 29 जून 2019 को मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रथम रोटरी जलशाला स्थापित किया था।
जनसरोकार के इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए 30 नवंबर 2021 को महाराजा हरीशचंद्र परास्नातक महाविद्यालय और पिछले साल 15 कांठ रोड के एसएस चिल्ड्रेन एकेडमी पर कांठ तीसरी रोटरी जलशाला समाज को समर्पित की गईं। इससे आने-जाने वाले व आसपास के व्यक्तियों को शुद्ध पेयजल मिलता है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डायट प्राचार्य व शिक्षकों ने किया योग
