लखनऊ: बसपा कार्यालय से हटाई गईं डॉ. भीमराव आंबेडकर, काशीराम और मायावती की मूर्तियां
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित बसपा कार्यालय में बुधवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर, कांशीराम और मायावती की लगी मूर्तियां अपने स्थान पर नहीं हैं। अपने स्थान पर मूर्तियों के न होने से यह चर्चा का विषय बन गया है। मूर्तियां कहां गई हैं इस बात पर भी कयास लगाये जा रहे हैं। आम चर्चा यह है कि मूर्तियां मायावती के आवास पर ले जाई गई हैं।
हालांकि इस बात की पुष्टि करने वाला कोई नहीं है। बताया जा रहा है कि विशेष दिवस पर महापुरुषों पर पुष्प अर्पित करने के लिए मायावती को बीएसपी कार्यालय पहुंचना पड़ता था। हालांकि यह बात भी महज कयास ही हैं। इस पर कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा जा रहा है।
लखनऊ :
— Amrit Vichar (@AmritVichar) June 21, 2023
बसपा कार्यालय से हटाई गई डॉ. भीमराव आंबेडकर, काशीराम और मायावती की मूर्तियां pic.twitter.com/BdmohXoQZ8
जानकारों की माने तो बीएसपी कार्यालय में डॉ. भीमराव आंबेडकर, कांशीराम के साथ मायावती ने अपनी मूर्तियों लगाकर पूरे दलित समाज की नेता बताने की कोशिश की गई थी। जो आगे चलकर सही साबित भी हुई है, लेकिन पिछले दिनों हुये चुनावों में यह रणनीत कमजोर साबित होती दिखाई पड़ी है।
यह भी पढ़ें:-मऊ का लाल भी करेंगा पीएम मोदी-बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में डिनर, जानिए कौन है यह शख्स
