उत्तरकाशी: युवक के गंगा नदी में कुल्ला करने पर हुआ हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

उत्तरकाशी, अमृत विचार। बीते मंगलवार को मोहम्मद महमूद आलम निवासी गंगापुरी रोड पानीपत हरियाणा एक हिंदू परिवार के साथ घूमने के लिए गंगोत्री आया था। गंगोत्री धाम में हिंदू परिवार पूजा-अर्चना करने लगा तो उसी दौरान आलम गंगा के किनारे पहुंचा।

जहां उसने गंगाजल से कुल्ला किया और उसे थूक दिया। घटना को कुछ तीर्थपुरोहितों और साधु संतों ने देख लिया। तीर्थपुरोहित और साधु संत आक्रोशित हो उठे। गंगोत्री चौकी प्रभारी उमेश नेगी ने कहा कि आरोपी हिंदू परिवार के साथ गंगोत्री घूमने के लिए आया था। आरोपी व्यक्ति सहित चार लोगों का चालान काटा गया है।

 

संबंधित समाचार