बरेली: दबंगों ने घर में घुसकर की महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सीबीगंज, अमृत विचार। एक महिला ने अपने खेत में घुसी बकरियों व बच्चों को भगा दिया। जब यह बात बच्चों ने स्वजन को जाकर बताई तो वह आग बबूला हो उठा। इस दौरान महिला के घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ व मारपीट की गई। वहीं, न्यायालय के आदेश पर चार नामजद समेत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने बताया कि मथुरापुर गांव के बाहर एक खेत पड़ा हुआ है जिसकी जिम्मेदारी उसने अपनी बहन को दे रखी है। नवंबर 2022 में खेत में मथुरापुर के रहने वाले जीशान के बच्चे व बकरियां खेत में घुस आए और फसल का नुकसान करने लगे, जिस पर महिला ने दोनों को वहां से भगा दिया। बच्चों ने यह बात अपने घर जाकर बताई जिस पर आग बबूला हो आरोपी जीशान, शोएब, जीशान का लड़का व जीशान का भाई व अज्ञात लोगों के साथ घर में घुस आए और उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे। 

आरोप है कि इस दौरान जीशान ने महिला के कपड़े भी फाड़ दिए और उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता की बहन की सोने की चैन भी आरोपियों ने लूट ली। पीड़िता थाने पहुंची लेकिन उसे वहां से कोई सुनवाही नहीं हुई। जिसके बाद उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर चार नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।वहीं, इंस्पेक्टर सीबीगंज अशोक कंबोज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: जालसाजों ने महिला के खाते से उड़ाए हजारों रुपए की रकम, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार