बरेली: जालसाजों ने महिला के खाते से उड़ाए हजारों रुपए की रकम, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सीबीगंज, अमृत विचार। एक पेमेंट ऐप के जरिए धोखाधड़ी कर एक महिला के खाते से हजारों रुपए की रकम जालसाजों ने उड़ा दी। मामले की जानकारी उसे मैसेज पहुंचने पर हुई। एडीजी के आदेश पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

सीबीगंज थाना क्षेत्र के वीरपुर कसमपुर के रहने वाले मुस्ताक ने बताया कि वे मजदूरी करते हैं, उनकी पत्नी मुस्कान ने मोबाइल पर एक बैंकिंग ऐप डाउनलोड कर रखा है। बीते 4 तारीख को उनके खाते से 31,800 रुपये की रकम कट गई।

जब उन्होंने इसकी जानकारी की तो बताया गया कि इस मोबाइल नंबर के जरिए उनके खाते से रकम काटी गई है, जब उक्त नंबर पर महिला ने फोन किया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने रकम वापस करने से मना कर दिया और पीड़ित महिला के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। महिला अपर पुलिस महानिदेशक पीसी मीणा के यहां के पेश हुई, उनके आदेश पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध सीबीगंज थाना पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: एन कैप के ढाई करोड़ के बजट से प्रदूषण मुक्त होगा संजयनगर श्मशान गृह

 

संबंधित समाचार