प्रतापगढ़: महिला समेत तीन मासूम बच्चों का शव मिलने से सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, मदाफरपुर, प्रतापगढ़। कोहड़ौर थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव स्थित पहलवान वीर बाबा के धाम पर बने कुएं में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने एक महिला के साथ तीन मासूम बच्चों का शव देखा। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए, हालांकि लोगों ने महिला की शिनाख्त कर ली है।

कोहड़ौर के औरंगाबाद निवासी सोहन लाल की पत्नी प्रमिला देवी (38) के साथ उनके बच्चों का शव कुएं में मिला। जिसमें सात वर्षीय पुत्री सलोनी,पांच वर्षीय पुत्र शिवांशु व तीन वर्षीय पुत्र दिव्यांश हैं। सोहनलाल कान से दिव्यांग है, वह गांव में ही मजदूरी का कार्य करता है। ग्रामीणों की माने तो सुबह करीब छह बजे उसकी पत्नी प्रमिला जाते हुए दिखी। कुछ देर बाद बच्चों के साथ उसका भी शव कुएं में मिला। मृतका की ननद मनीषा ने बताया कि भाभी मानसिक रूप से दिव्यांग थी। शवों को फायरब्रिगेड कर्मियों ने बाहर निकाला।सूचना मिलने के बाद देरी से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया। वहीं आत्महत्या और हत्या को लेकर संशय बना हुआ है। सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता ने बताया कि जानकारी मिली है, जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें:- बहराइच: यात्रियों से भरी रोडवेज बस को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, एक यात्री की मौत

संबंधित समाचार