बहराइच: यात्रियों से भरी रोडवेज बस को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, एक यात्री की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

दर्जन भर यात्री हुए चोटहिल, मृतक की नहीं सकी शिनाख्त

अमृत विचार, बहराइच। लखनऊ-बहराइच मार्ग पर गुरुवार तड़के सवारी उतार रही रोडवेज बस को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। जबकि बस में बैठे दर्जन भर यात्री चोटहिल हुए हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हाइवे से दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को हटवाया गया। इसके बाद आवागमन को सुचारू बनाया। 

लखनऊ से रोडवेज बस संख्या यूपी 40 टी 5188 यात्रियों को लेकर बहराइच के लिए रवाना हुई। रोडवेज बस गुरुवार को लखनऊ-बहराइच मार्ग पर फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अरई कला में एक सवारी को उतारने लगा। सुबह पांच 5.30 बजे लखनऊ से आ रही ट्रक संख्या यूपी 32 एलएन 9157 ने पीछे से रोडवेज बस में टक्कर मार दी। जिससे बस कुछ दूरी पर जाकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में बस में पीछे की सीट पर बैठे एक यात्री की मौत हो गई। जबकि 10 से 12 यात्री घायल हो गए। 

घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अन्य यात्री जो घायल हुए हैं, उन्हें हल्की चोट आई है। मृतक यात्री की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी पहचान के लिए जिले के अन्य थानों में फोटो भेजी गई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटवा दिया गया है। उधर हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

ये भी पढ़ें:- बरेली: दबंगों ने घर में घुसकर की महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार