मुरादाबाद : एंटी रोमियो स्क्वाड सिपाही पर गंभीर आरोप से हड़कंप, सिपाही ने कहा- आरोप झूठे
मुरादाबाद, अमृत विचार। कोचिंग संस्थान की रिसेप्शनिस्ट के नाबालिग भाई ने सिपाही पर आरोप लाकर सनसनी फैला दी है। नाबालिग ने एंटी रोमियो स्क्वाड में तैनात एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने सिपाही पर यहां के एक कोचिंग संस्थान की रिसेप्शनिस्ट के साथ न्यूड हालत में पकड़े जाने का आरोप लगाया है।
रिसेप्शनिस्ट के भाई का कहना है कि जब उसने अपनी बहन के साथ सिपाही को आपत्तिजनक हाल में देखकर विरोध किया तो सिपाही ने पिस्टल से उसके माथे पर वार किया। जिससे वह जख्मी हो गया। जब वो मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें धमकाकर मामले में फैसला कराने की कोशिश की गयी। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है।
सिपाही मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है। यहां एंटी रोमियो स्क्वाड में तैनात है। सिपाही ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है। सिपाही का कहना है कि घटना के दिन लड़की का पिता नशे में धुत्त होकर अपनी बेटी को पीट रहा था, शोर शराब होने पर उसने बीच बचाव किया, इसलिए उस पर झूठा आरोप लगा दिया है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : दंपति के बीच कलह के 70 प्रतिशत से अधिक मामले पति की शराब की बुरी लत की वजह से
