अयोध्या: बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
अयोध्या, अमृत विचार। भीषण गर्मी में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेताओं ने गुरुवार को गांधी पार्क में प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आम आदमी पार्टी ने निर्धाब रूप से बिजली आपूर्ति दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति ने कहा कि लोग बिजली कटौती का संकट झेल रहे हैं। गर्मी के कारण अकेले पूर्वांचल में सैकड़ों लोगों की मौतें हो चुकी है। लोगों की मौतों पर भाजपा के मंत्री संवेदनहीन बयान दे रहे हैं, यह दु:खद हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 27000 मेगावाट बिजली की जरूरत है और मात्र 4 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। 23 हजार मेगावाट बिजली बाहर से खरीदी जा रही है, उसके बाबजूद 10-12 घंटे की बिजली कटौती होती है। अघोषित बिजली कटौती से लोग बेहद परेशान है।
वहीं बिजली विभाग में वर्तमान में 1 लाख कर्मचारियों की जरूरत है जबकि 34 हजार कर्मचारी बिजली विभाग में कार्यरत है। 66 हजार बिजली कर्मचारियों की कमी है। कर्मचारियों के अभाव में काम नहीं हो पा रहा है और लोग गर्मी में रहने को मजबूर है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को मुफ्त और बिना कटौती 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सकती है तो उत्तर प्रदेश की जनता को देश में सबसे महंगी और बिना कटौती 24 घंटे बिजली क्यों नहीं उपलब्ध हो पा रही है? इस अवसर पर पार्षद मोहम्मद सुफियान, नदीम राजा, मोहित महाराज, इसराइल घोसी, सुनील मौर्य, स्वर्णिम वर्मा, विद्यावती वर्मा, नीलेश चतुवेर्दी, दिलीप वर्मा, मो. दानिश सहित कई मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-भाजपा सरकार में बदला रायबरेली का अक्स, विधायक अदिति सिंह ने दिया मोदी सरकार के 9 साल का लेखाजोखा
