प्रयागराज : बेली अस्पताल में बिजली व्यवस्था ठप, नर्सों ने कार्य करने से किया बहिष्कार

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । शहर के बेली अस्पताल में बीती रात से बिजली व्यवस्था से ठप हो गई। बिजली व्यवस्था चालू न होने से नाराज नर्सिंग स्टाफ ने कार्य से बहिष्कार कर दिया। अस्पताल में मरीज एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड के लिए परेशान होने लगे। काफी संख्या में मरीजों को वापस लौटना पड़ा।

बता दें कि तेज बहादुर सप्रू (बेली) अस्पताल की बिजली व्यवस्था बुधवार की रात से पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। दो दिन से बिजली व्यवस्था बाधित है। वहीं अस्पताल कैंपस के नर्सिंग हॉस्टल में भी बिजली नहीं है। इससे नाराज नर्सिंग हॉस्टल में रहने वाली नर्सों ने गुरुवार को कार्य करने से बहिष्कार कर दिया। वहीं दूसरी ओर अस्पताल में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड सेवा भी ठप हो गई है। यहां आने वाले मरीज हताश होकर लौट गये।

मरीजों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की वजह से यह समस्या हो रही है। नर्सों ने कहा अधिकारियों से लेकर स्वीपर तक के घरों में बिजली व्यवस्था दुरूस्त है, सब एसी चलाकर आराम से सो रहे हैं और हम लोगों के घर पर बिजली कटी है और इसे ठीक कराने के बजाय आश्वासन दिया जा रहा है। नर्सों ने कहा दो दिन से हम लोग सोए नहीं हैं, ऐसी स्थिति में अस्पताल में आकर वार्ड में मरीजों की देखभाल करना संभव नहीं हो पा रहा है।

रात में नर्सों ने सीएमएस आवास पर भी पहुंचकर इसकी शिकायत की। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार अखौरी का कहना है कि बिजली में कुछ फाल्ट होने की वजह से यह दिक्कतें आ रही हैं। प्रयास हो रहा है कि जल्द से जल्द से यह समस्या खत्म हो जाए। अल्ट्रासाउंड आज होने लगा है।

ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : बिजली कटौती को लेकर आप का प्रदर्शन, जुलूस निकालकर सीएम को भेजा ज्ञापन

संबंधित समाचार