लखनऊ : लोहिया संस्थान के एक और चिकित्सक ने दिया इस्तीफा
अमृत विचार, लखनऊ । गोमतीनगर स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया संस्थान के गैस्ट्रोसर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. शकील मसूद ने इस्तीफा दे दिया है। यह संस्थान से इस्तीफा देने वाले तीसरे चिकित्सक हैं। गुरुवार को लोहिया संस्थान की ओर से पत्र जारी कर सभी को यह सूचना दी गई। डॉ. मसूद के जाने की वजह उनके स्वास्थ्य का खराब होना बताया जा रहा है।
मालूम हो कि 2006 में डॉ. मनोहर लोहिया इंस्ट्टीयूट की स्थापना हुई थी तब से डॉ. मसूद संस्थान में कार्यरत थे। वो 17 वर्षों तक संस्थान की सेवा में रहे। अब अचानक इस्तीफा देकर जाने से संस्थान में सभी लोग स्तब्ध हैं। उनकी जगह पर फिलहाल पीडीयाट्रिक विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पीयूष उपाध्याय को गैस्ट्रोमेडिसिन विभाग का कार्यकारी विभागाध्यक्ष घोषित किया गया है।
संस्थान की तरफ से बताया गया कि फिलहाल डॉ. पीयूष गर्मियों की छुट्टी पर है। इस दौरान जनरल सर्जरी विभाग के प्रो. विकास सिंह को विभागीय कार्यों के निस्तारण के लिए सर्जिकल गैस्ट्रोइन्ट्रोलाजी विभाग के संकाय सदस्य के अवकाश पर रहने के समय तक कार्यकारी विभागाध्यक्ष बनाया गया है। गौरतलब है कि एक माह पहले इंडोक्राइन विभाग की डॉक्टर रोमा प्रधान संस्थान को छोड़कर चली गईं थी। वहीं हाल ही में गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग के डॉ. प्रशांत ने भी निजी कारणों स इस्तीफा दे दिया था। तीन डॉक्टरों द्वारा संस्थान छोड़ने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें - कानपुर : विपक्षी दलों की बैठक में अजय कपूरा गुरुवार को पटना पहुंचे, बिहार कांग्रेस कमेटी ने किया जोरदार स्वागत
