रामपुर : सरेराह मनचलों ने युवतियों से की छेड़छाड़ तो ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मौके पर पहुंची पुलिस ने मनचलों को लिया हिरासत में

स्वार (रामपुर),अमृत विचार। युवतियों से सरेराह दो युवकों को छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने बंधक बनाकर जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दो मनचलों को हिरासत में ले कोतवाली ले आई।

मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। घोसीपुरा पट्टी कलां निकट जगन्नाथपुर निवासी दो मनचले गांव पहुंच गए। दोनों मनचलों ने सरेराह दिनदहाड़े युवतियों से अश्लील इशारे शुरू कर दिए। इस पर युवतियों ने मनचलों के इशारों को नजर अंदाज कर दिया, लेकिन मनचले अपनी हरकतों से बाज नही आए। युवतियों से अभद्र व्यवहार करने लगे। युवतियों ने विरोध किया तो मनचलों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी।

इस पर युवतियों ने शोर मचा दिया। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण आ गए। मनचलों को पकड़कर बंधक बना लिया। उसके बाद जमकर धुनाई कर दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई ओर बमुश्किल दोनों मनचलों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया। पुलिस मनचलों को हिरासत में ले कोतवाली ले आई।

ये भी पढ़ें : रामपुर पुलिस क्राइम कंट्रोल करने में नाकाम, अब बिलासपुर में जानलेवा हमला

संबंधित समाचार